बांका, अगस्त 19 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित योजना पूरी तरह अनियमितता की भेंट चढ़ने लगी है। अनियमितता की भेंट चढ़ने क़े कारण योजना पूरी तरह से धारासायी होना शुरू हो गया है। मामला प्रखंड क़े भेलाय पंचायत अंतर्गत अमजोरा गांव क़े वार्ड 13 का है। जहां ग्राम पंचायत योजना से लाखो-लाख की लागत से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बने नाला समय से पूर्व गिर कर पूरी तरह धाराशायी हो गया है। गांव क़े जल जमाव क़े निकासी को लेकर बनाए गए नाला क़े धाराशायी हो जाने क़े कारण गांव की समस्या जस की तस रह गयी है। मालुम हो की गांव क़े जल जमाव की समस्या क़े निदान को लेकर योजना की स्वीकृति करते हुए नाला का निर्माण कराया गया था। लेकिन नाला निर्माण में खुलकर बरती गयी अनियमितता क़े कारण समय से पूर्व नाला गिर कर धाराशायी हो गया। वही कुछ ग्रामीणों ने बता...