धनबाद, अक्टूबर 24 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। नगर निगम वार्ड संख्या छह के टाटा भेलाटांड़ बस्ती में फैले डायरिया और इस बीमारी से एक बच्ची की मौत के बाद गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ बस्ती पहुंचे। उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की तथा राहत कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक 17 मरीजों की पहचान की गई है। इसमें से चार को टाटा जामाडोबा, दो को कतरास व अन्य को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से प्रभावित एक वृद्ध मरीज को एंबुलेंस से टाटा फीडर अस्पताल भेजा। सिविल सर्जन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब बस्ती में अस्थायी मेडिकल कैंप संचालित है, तब भी कुछ मरीज निजी डॉक्टरों के पास क्यों जा रहे हैं? सभी मरीजों का इलाज सरकार...