धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद भेलाटांड़ के महादेव नगर के लोगों को दो दिन से बिजली नहीं मिल रही है। रविवार की सुबह चार बजे ट्रांसफॉर्मर जला था, जिसे सोमवार को भी नहीं बदला गया है। लोगों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए सहायक अभियंता रजनीश कुमार से बात की, लेकिन उन्होंने रविवार का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। सोमवार को भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा। कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर टीआरडब्ल्यू में नहीं था। इस कारण नहीं लगा, मंगलवार को लगा दिया जाएगा। चार्ज कर देर रात को बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...