धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद भेलाटांड़ बस्ती में रविवार को पांच घंटे बिजली नहीं रही। बिजली दोपहर एक बजे कटी, जो शाम छह बजे बाद लौटी। जब जाकर लोगों को राहत मिली। लगातार इतनी देर तक बिजली नहीं होने से लोगों को पानी संकट का सामना भी करना पड़ा। कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार का कहना है कि मेमको मोड़ के पास केबल में खराबी आ गई थी। रिपेयरिंग करने में काफी समय लगा। इस कारण लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...