अयोध्या, अगस्त 6 -- बाबा बाजार। लगातार हो रही बारिश से सड़कें जगह-जगह धंस गई हैं। मंगलवार को भेलसर-उमापुर मार्ग पर बनमऊ जंगल के निकट सड़क पर एक ट्रक धंस गया है जिससे घंटों आवगमन बाधित रहा। सड़क पर दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीर काफी देर तक जाम में फंसे रहे। ट्रक धंसने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर से ट्रक को बाहर निकलवा कर रास्ता खुलवाया। इस मार्ग पर करीब तीन माह पहले एक पुल का निर्माण कराया गया था। उस दौरान पुल के दोनो तरफ की एप्रोच सड़कों का ढंग से निर्माण नहीं कराया गया, जिससे बारिश में भारी वाहनों के गुजरने से सड़क कई जगहों पर धंस गई है, जो वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हुई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...