लखीसराय, दिसम्बर 4 -- कजरा, एक संवाददाता। आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्रटोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे दिन बुधवार को पहले मुकाबले में भेलवा दियारा (खगड़िया) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगमा को 40 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भेलवा की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्रियांशु ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 65 रन (6 छक्के, 5 चौके) ठोके। वहीं बमबम ने 17 गेंद में 44 रन (4 छक्के, 4 चौके), सिंटू ने 18 और धर्मेंद्र ने 20 रन जोड़े। लगमा की ओर से भोला ने 3 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट, जबकि रवि को 1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए लगमा की टीम शुरू से ही संघर्ष करती रही और निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 139 रन ही जोड़ सकी। जिसमें सोनू ने 30, भोला ने...