संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास विभाग की सुस्ती के चलते विकास खंड सेमरियावां के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक रहा है। गिने-चुने केंद्रों पर मुट्ठी भर बच्चों को बैठा कर केंद्र के संचालन की औपचारिकता भर निभाई जा रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के मनमाने रवैये से केंद्रों का लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पा रहा है। भेलवासी में आंगनबाड़ी केंद्र की दशा सुधरने का नाम नहीं ले पा रही है। मौके पर पहुंचने पर केंद्र पर ताला लटकता पाया गया। केंद्र बंद होने से बच्चों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता है। यही हाल रहा तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय होना तय है। केंद्र के बाहर गंदगी फैली है। बाहर से देखने पर केंद्र के अन्दर भी साफ सफाई नहीं लग रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...