गिरडीह, जून 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी की नीयत से अपहरण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी जुबेर अंसारी ग्राम लकड़मरवा को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह जेल भेज दिया। वहीं किशोरी को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में अपहृत किशोरी के भाई द्वारा भेलवाघाटी थाना में आवेदन देकर लकड़मरवा गांव के युवक जुबेर अंसारी के विरुद्ध शादी की नीयत से बहन का अपहरण कर लेने की शिकायत की गयी थी। जिसमें बताया गया कि 15 जून 2022 को मेरी बहन को लकड़मरवा गांव के जुबेर अंसारी उर्फ कारु अंसारी ने शादी की नीयत से घर से भगा कर ले गया है। युवक ने शादी का झांसा देकर लगभग दो वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा था। मुझे विश्वास है कि लड़के ने छल कपट करते हुए षड्यंत्र रचकर मेरी बहन को अपहरण कर ले गया और छ...