गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय गिरिडीह के पत्रांक 2184/25 के तहत जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरिडीह को पत्र प्रेषित कर देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी पंचायत के पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई करने एवं मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने संबंधी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है। उपायुक्त कार्यालय द्वारा पत्र प्रेषित होने की सूचना के बाद कार्य योजना में गड़बड़ी करनेवाले जिलेभर के पदाधिकारी, मुखिया व बिचोलिए के बीच हड़कंप है। उपायुक्त कार्यालय गिरिडीह के द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रेषित किए गए पत्र में बताया गया है कि रांची के अनुसंधान दल द्वारा भेलवाघाटी पंचायत का भ्रमणकर मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं की जांच की गई थी। जिसमें परिलक्षित अनियमिताओं क...