गिरडीह, नवम्बर 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के दुलाड़िया स्पॉटिंग क्लब दुधकिया बेलकुशी बैरिया स्थित खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में यूनियन ब्वॉयज भेलवाघाटी के खिलाड़ियों ने टाइब्रेकर खेल के माध्यम से मधु इलेवन दुधकिया (बेलकुशी) को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को बताया कि प्रतियोगिता में निर्धारित समय तक के खेल में दोनों टीम एक एक गोल कर बराबरी में थे। इसके बाद मैच में हार जीत के फैसले के लिए टाईब्रेकर का खेल करवाया गया। टाइब्रेकर में भेलवाघाटी की टीम ने दुधकिया की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैच के निर्णायक बाबूलाल हेंब्रम, अजय हेंब्रम, अनिल हेंब्रम व उदघोषक गणेश टुडू व मुकेश हांसदा थे। पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव समेत कुंवर मुर्मू, मांझी हड़ाम उदय ह...