गिरडीह, जून 1 -- भेलवाघाटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक देवरी, प्रतिनिधि । भेलवाघाटी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति के सदस्यो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर इलाके में शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने किया। बैठक में आपसी भाईचारे के साथ बकरीद मनाने व प्रबंधित चीजों का प्रयोग नही करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य उसमान अंसारी, जाकिर अंसारी, किशुन ठाकुर, मुस्तकिम अंसारी, किशोर राम, चिंतामणि यादव, काजिम मिंया आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...