गिरडीह, मार्च 3 -- देवरी। भेलवाघाटी थाना स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 35वीं वाहिनी के आयोजित 20 दिवसीय मोबाइल फोन रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। जिसमें कंपनी के अधिकारियों द्वारा नव प्रशिक्षुओं को मोबाइल रिपेयरिंग से सम्बंधित प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में कंपनी के उप कमांडेंट संजय प्रसाद ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय के साथ सशस्त्र सीमा बल सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है। एसएसबी द्वारा मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से सुदूरवरती इलाकों के लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे। मौके पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर पुरुषोतम लाल, एएसआई सोम प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।

हि...