गिरडीह, दिसम्बर 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में पुलिस ने शनिवार अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाकर नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया। मौके पर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब सहित अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण, खाली बोतल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर, लोगो आदि को जब्त कर लिया। साथ ही मौके पर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने भेलवाघाटी थाना में प्रेस प्रतिनिधियों को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि भेलवाघाटी के पिपराडीह गांव में नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर बोलेरो वाहन से बिहार की ओर ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर उनके नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित दल में शामिल अधिक...