बस्ती, अक्टूबर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया थानाक्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र भेलमापुर को स्थापित करने की मांग को लेकर भाकियू और किसानों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। यह धरना शुक्रवार रात सात बजे के बाद भी जारी रहा। भाकियू नेताओं का कहना था कि अधिकारी गन्ना क्रय केंद्र भेलमापुर की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। धरना स्थल पर भी कोई अधिकारी नहीं आया। इसके चलते उनका धरना जारी रहेगा। भाकियू ने 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने कहा कि जब तक भेलमापुर में गन्ना क्रय खोले जाने की स्वीकृति प्रशासन पूर्ण रूप से नहीं देता है, तब तक यह धरना जारी रहेगा। भाकियू के पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान, पूर्व...