टिहरी, जून 12 -- राज्य योजना के तहत जनपद की घनसाली विधानसभा के ब्लाक भिलंगना में 25.35 करोड़ की लागत से लगभग 6.83 किमी लंबी लोनिवि की मूलगढ़ से ठेला-गण्डराखाल मोटर मार्ग का भेलगढ़ी से पांडव गांव तक द्वितीय चरण स्टेज प्रथम का गुरूवार को घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने शुभारंभ किया। विधायक शाह ने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को सड़क मार्ग से जुड़ने का लाभ मिलेगा और आने वाले समय में आवाजाही सुगम होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि डब्बल इंजन की सरकार में निरंतर घनसाली विधानसभा विकास की ओर अग्रसर है। विधायक शाह ने विधानसभा घनसाली की तहसील बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास व विस्थापन के लिए 5.48 करोड़ की धनराशि डीएम टिहरी को आवंटित किए जाने के अनुमोदन के लिए भी आभार जताया। जबकि मौके पर मौ...