रामगढ़, अगस्त 28 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के भेलगढ़ा बाजार के व्यवसाइयों को नियमित और पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, घाटो मंडल अध्यक्ष सह मुखिया गिरधारी महतो, व्यवसायी मनोज भदानी, पप्पू कुमार और राजाराम प्रसाद गुरुवार को रामगढ़ विद्युत कार्यालय में अधीक्षण अभियंता सकला हेंब्रम और कुजू कार्यपालक अभियंता नवलेश से मुलाकात की। व्यवसायियों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में बिजली की समस्या झेल रहे हैं। जिससे बाजार की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। बार-बार बिजली कटौती के कारण छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। बीजेपी नेताओं ने एससी को बताया कि बिजली समस्या के समाधान के बिना व्यवसाइयों की दिक्कतें खत्म नहीं होंगी। उन्होंने विभा...