मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में 33वें दिन शनिवार को आरोपित रोहित कुमार सहनी के विरुद्ध विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में चार्जशीट दाखिल की गई है। केस की आईओ कुढ़नी थाने की पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी ने चार्जशीट दाखिल की। 101 पन्ने की चार्जशीट में 12 गवाह बनाए गए हैं। चार्जशीट में रोहित का स्वीकारोक्ति बयान, एफएसएल जांच, डीएनए जांच रिपोर्ट और मृतका के लॉकेट की पहचान सहित गवाहों के बयान को साक्ष्य बनाया गया है। पुलिस के समक्ष दिए स्वीकारोक्ति बयान में रोहित ने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात स्वीकार की है। उसने कहा है कि बच्ची उसके दोस्त की मौसी की बेटी थी। घटना के कुछ दिन पहले वह अपने दोस्त के साथ उसकी मौसी के घर गया था। बच्ची को देख तभी उसकी नीयत खराब हो गई थी। बच्ची को विश्वास में लेने ...