कुशीनगर, मार्च 10 -- सेवरही। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज में आपसी सौहार्द व शांति के लिए प्रतिबद्ध है। होली हमारी एकता व भाईचारे का प्रतीक है, जो भेदभाव को खत्म कर हमें आगे ले जाने की प्रेरणा देती है। ये बातें पूर्व सांसद व भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहीं। वह रविवार को सेवरही के गांधी नगर स्थित निर्गुणायत परिसर में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा की नीतियों व कार्यक्रमों को जन कल्याणकारी बताया। इसके पहले कार्यक्रम के आयोजक व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र जायसवाल, पूर्व चेयरमैन त्रिभुवन जायसवाल, प्रहलाद केशरी, रमेशचंद्र सिंह, बृजभूषण मिश...