लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रदेश सचिव आमिर साबरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को पत्र लिखकर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह पूरी ईमानदारी से वर्षों से पार्टी के अनुशासित सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं लेकिन यहां पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं हो रही। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस की मानसिकता वाले लोगों की पार्टी में चल रही है। जिसके कारण पार्टी में मुस्लिम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की मानसिकता वही पुरानी संघी की है। ऐसे में यहां पर वह अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे थे। अगर पार्टी चाहेगी तो वह एक क...