फतेहपुर, जनवरी 30 -- फतेहपुर, संवाददाता। थाना खखरेरु पुलिस ने भेड़-बकरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ, जबकि कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 60 भेड़, 7 बकरी-बकरा, चोरी में प्रयुक्त पिकअप, लोडर और स्विफ्ट कार के साथ एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है। अरविंद पुत्र रामदीन निवासी खैरई गड़रियन पुरवा खागा ने 27 जनवरी 2026 को थाना खखरेरु में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 140 भेड़ों में से कुछ भेड़ें ग्राम बरयेपुर स्थित पानी की टंकी के पास से चोरी कर ली गई हैं। इस मामले में थाना खखरेरु पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान थाना खखरेरु व थाना गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गु...