बागपत, मार्च 18 -- जिले में अब तक 17 हजार भेड़-बकरियों को लगाया जा चुका है पीपीआर का टीका लगाकर पशु विभाग को शासन द्वारा मिले लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि भेड़-बकरियों में फैलने वाले मुंहपका और खुरपका यानि पीपीआर रोग की रोकथाम के लिए पशुधन सहायको ने पशुपालकों के घर-घर जाकर टीकाकरण किया हैं। टीकाकरण के बाद अचानक बीमार पड़ने के बाद भेड़-बकरियों की मौत पर काफी हद तक नियंत्रण होगा। उन्होंने बताया कि कि भेड़ व बकरियों में सर्दी व गर्मी में फैलने वाले पीपीआर रोग से ग्रसित होने के बाद एक ही दिन में जानवर के शरीर में खून का पानी बना देता है। इससे बीमार भेड़- बकरी के आंख, नाक आऔर मुंह से पानी टपकने लगता है। मुंह आऔर नाक में छाले हो जाते है, जो कि फैलकर पाचन तंत्र को निष्क्रिय कर देते हैं। उपचा...