नई दिल्ली, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखकर लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी एक पिकअप सोमवार दोपहर डीडवाना के खरवलिया क्षेत्र के पास पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार करीब 50 बच्चों में से 44 बच्चे घायल हो गए। इनमें 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है, जबकि 38 घायल बच्चों को डीडवाना के बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 3 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसा सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे हुआ। जैसे ही पिकअप पलटी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया। घायलों को पहले छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां संसाधनों की कमी के चलते सभी को डीडवाना जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, सभी बच...