कुशीनगर, सितम्बर 25 -- कुशीनगर। जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में भेड़ पालन योजना के तहत जनपद कुशीनगर में 05 इकाइयों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन का अवसर प्राप्त होने के साथ पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भेड़ पालन को उद्यम के रूप में स्थापित करना है। मौजूदा समय में पाली जा रही भेडों का आनुवांशिक सुधार कर उच्च उत्पादकता एवं गुणवत्तापूर्ण ऊन के उत्पादन को बढ़ावा देना है। प्रदेश के कारपेट उद्योग के बैकवर्ड लिंकेज को बढ़ावा देना है। योजना के तहत प्रति इकाई 20 मादा भेड़ व 01 नर भेड़ कुल 21 भेड़ उपलब्ध कराया जायेगा। प्रति इकाई 170000 होगा, जिसका 90 प्रतिशत 153000 तथा राज्यांश (अनुदान) तथा 10 प्रतिशत 17000 लाभार्थी अ...