बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- भेड़ चराते समय तेज तूफान में घायल हुए शनिचर पाल की दो दिन बाद मौत 'एको बेर न बोलला जी रजवा... - आंधी में उजड़ गया बबीता का संसार बेसहारा पत्नी-बच्चे बेहाल, गांव में पसरा मातम फोटो: सिलाव मातम: सिलाव के बिच्छाकोल गांव में रोती-बिलखतीं महिलाएं। सिलाव, निज संवाददाता। तेज आंधी-पानी के दौरान घायल होने से प्रखंड के भुई पंचायत के बिच्छाकोल गांव निवासी 45 वर्षीय शनिचर पाल की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। गुरुवार को वह भेड़ चरा रहे थे, तभी अचानक आए तूफान में संतुलन खोकर कई मीटर दूर जा गिरे। वह एक पैर से विकलांग थे, जिससे संभल नहीं पाए और बेहोश हो गए। साथी चमरू पाल ने उन्हें खोजकर घरवालों को सूचना दी। बेहोशी की हालत में पहले बिहारशरीफ के निजी अस्पताल और फिर पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दो दिन तक इलाज के बाद श...