बदायूं, अगस्त 14 -- मूसाझग, संवाददाता। बदायूं-दातागंज मार्ग पर बुधवार शाम हादसे में भेड़ चराकर घर लौट रहे युवक की बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंचे एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह ने समझाकर जाम खुलवाया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। हादसा थाना क्षेत्र के मूसाझाग क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव के पास बदायूं-दातागंज मार्ग पर यह हुआ। यहां भैरों नगला के रहने वाले बलवीर 35 वर्ष जंगल से भेड़ चराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दातागंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सराय पिपरिया और भैरों नगला के ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक...