शामली, मई 2 -- शासन स्तर पर बकरी पालन योजना के लाभार्थियों की तलाश शूरू कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को 90 प्रतिशत अनुदान सारकार से किया जाएगा। शेष 10 फीसदी धनराशि लाभार्थी को लगानी होगी। इसके तहत भेड़ पालन के लिए पांच भेड के लिए एक लाख 70 हजार रुपये में से 17 हजार रुपये लाभार्थी को जमा करने पड़ेंगे। शासन द्वारा बकरी पालन योजना को मूल रूप देने के लिए स्थानीय पशु पालन विभाग द्वारा अमलीजामा पहनाना शूरू कर दिया है। योजना का उदेश्य भूमि हीन मजदुरो, विधवा, निराश्रित महिलाओं की आया में वृद्धि व आत्म निर्भर बनाने के उदेशय से किया जा रहा है। प्रतिएक लाभार्थी को योजना को 90 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा व 10 प्रतिशत पैसा लाभार्थी को देना होगा। ग्राम स्तर पर लाभार्थी के चायन की समिति में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अध्यक्ष और पश...