सिद्धार्थ, नवम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम । ढेबरुआ थाना से मात्र 50 मीटर दूर शुक्रवार देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने जा रहे भेड़ों के झुंड को रौंद दिया था इससे डेढ़ सौ की मौत हो गई थी और सौ के करीब घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद से पीड़ित परिवार गमगीन है उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे बढ़नी की ओर से एक ट्रक जा रहा था। वह ढेबरुआ थाना से पांच सौ मीटर पहले अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे से जा रहे भेड़ों के झुंड को रौंद दिया इससे मौके पर ही डेढ़ सौ की मौत हो गई। सौ के आसपास घायल हो गई। सूचना पर आधी रात के बाद मौके पर पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल को देखते ही पालक व उनके परिवार के लोग फफक कर रोने लगे। सांसद ने हर संभव सहायता शासन व प्रशासन से दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी ओर से 50 हजार...