सहारनपुर, सितम्बर 4 -- एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालात में हुई 87 भेड़ों की मौत के बाद गुरुवार को विधायक देवेंद्र निम ने पीड़ित परिवार से मिल घटना पर दुख जताते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। बता दें कि 27 अगस्त की रात नई बस्ती निवासी ऋषिपाल अपनी भेड़ बकरियों को बाड़े में बंद कर घर चला गया था। सुबह जब वह पशुओं को चारा डालने गया तो बाड़े में बंद 70 भेड़ व 17 बकरियां मरी हुई मिली, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल थी। पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंच मृतक भेड़ बकरियों का पोस्टमार्टम करते हुए उन्हें दफन कराया था। बाद में घायल भेड़ बकरियों की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उधर, पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस नेता सायान मसूद ने भी पीड़ित परिवार से मिल मदद का आश्वासन दिया। संजय चेयरमैन, ब्रह्म सिंह, वीरेंद्र कुमार, मानसिंह चेयरमैन, ...