लखनऊ, दिसम्बर 30 -- राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास घैला गांव में हुई भेड़ों की मौत के मामले में जिला प्रशासन की ओर से 87 पशुपालकों को मुआवजा बांट दिया गया है। इन सभी को कुल 8 लाख 70 हजार रुपये मुआवजा दिया गया। एक दिन पूर्व इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था। प्रति भेड़ के हिसाब से 10 हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में पशुपालकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा बांटा गया है। वहीं, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रकाश सचान ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया है। प्राथमिक जांच में सामान्य रूप से सेवन करने वाली घास मिली है। भेड़ों के विसरा को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जिसमें मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके साथ ही बीमार भेड़ों का इलाज भी किया जा रहा है। इलाज के बाद 70 की तबी...