बहराइच, सितम्बर 26 -- कैसरगंज, संवाददाता । भेड़िया प्रभावित तहसील कैसरगंज के गांव मंझारा तौकली में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। वह यहां पीड़ितों से मिलकर हाल जानेंगे। दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर गांव पहुंचेंगे। 2 बजकर 45 मिनट पर वह श्रावस्ती के लिए निकल जाएंगे। इस बीच उनके आने की तैयारियों के मद्देनजर पूरा प्रशासनिक अमला कड़ी धूप में गांधीगंज में अवस्थी पुरवा के पास स्थित मैदान पर जुटा हुआ है। मैदान में गर्मी को देखते हुए लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है जहां-जहां गड्ढे हैं उनको भरने का काम शुरू है। पेड़ों की जो टहनियां सड़कों पर आ गई है उन्हें काटा जा रहा है तथा सड़कों के किनारे बड़े-बड़े घास और पौधों को सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है। घाघरा की कछार में बसे मझारा तौकली में मुख्यमंत्री भेड़िया के शिकार ब...