बहराइच, सितम्बर 24 -- तेजवापुर। कैसरगंज इलाके में भेड़िया का दहशत फैला हुआ है। इतनी सुरक्षा के बावजूद भी भेड़िया दिनदहाड़े गांव में घुसने कि कोशिश करता रहता है। बुधवार दोपहर में मंझारा तौकली के दयालपुरवा निवासी गेंदाराम का चार वर्षीय बालक नल से पानी लेने जा रहा था। अचानक भेड़िया उसको निवाला बनाने की फिराक में था। गेंदाराम की अचानक नजर भेड़िया पर पड़ी और शोर मचा दिया। शोर की आवाज से आलोक यादव बीडीसी अपनी टीम के साथ लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और भेड़िया का पीछा किया। भेड़िया कुछ दूरी पर जाकर गन्ने की खेत में जा घुसा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...