बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। भेड़िया प्रभावित मंझारा तौकली के कछार में पनाहगाह बनाए तीन भेड़ियों को शूट किए जाने के बावजूद अभी भी खतरा टला नहीं है। भेड़यों ने मंगलवार को मंझारा तौकली के दो अलग-अलग मजरों में बकरी व नील गाय के बच्चे का शिकार कर डाला है। कैसरगंज थाने के मंझारा तौकली के मजरे बेलहरी में मंगलवार सुबह भेड़िया एक बकरी को दबोच कर गन्ने के खेत की ओर भागा। ग्रामीणों ने घेराबंदी की, तो भेड़िया मृत बकरी छोड़ कर भाग गया। वही मंझारा तौकली के मजरे दयाराम पुरवा में धान की फसल की कटाई के दौरान नीलगाय के बच्चे की टांग मिली। मांस गायब था। इन घटनाओं से जहां ग्रामीणों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी। वन महकमे की टीमें भी इधर सक्रिय हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...