बहराइच, अक्टूबर 5 -- यूपी के बहराइच में भेड़िया, सियार के बाद अब कुत्तों का आतंक दिखाई दिया है। बच्चे को गोद में लेकर निकले अधेड़ पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। गोद से बच्चे को खींचने की कोशिश की। मगर अधेड़ व्यक्ति ने खुद को आगे करके बच्चे को बचा लिया। इससे अधेड़ बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसकी चीख पर परिजन व आसपास के लोग दौड़े। कुत्तों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाकर खदेड़ा। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। रूपईडीहा थाने के प्रहलाद गांव निवासी सुखराम (55) ने शनिवार रात आठ बजे अपनी बहू से भोजन बनाने को कहा। बहू ने अपने गोद का बेटा उन्हें खिलाने को देकर खाना बनाने लगी। सुखराम बालक को दोनों हाथों में लेकर खिलाते हुए घर के दरवाजे से बाहर निकला। इसी दौरान आधा दर्जन कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। अधेड़ को नोंचना...