बहराइच, सितम्बर 27 -- कैसरगंज(बहराइच)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भेड़िए से ग्रामीणों को राहत व सुरक्षा मिलेगी। अगर भेड़िया पकड़ में नहीं आए तो वन विभाग शूटर बुलाए और उसे शूट कर दे। सीएम यहां कैसरगंज तहसील क्षेत्र के मंझारा तौकली गांव में पीड़ितों से मिलने आए थे। हेलीकाप्टर उतरने से पूर्व लगभग 20 मिनट तक उन्होंने हवाई सर्वे किया। कहा कि मैं भी सर्वे कर रहा था। मुझे दो जगह कुछ वन्य जीव देखने को मिले हैं। जिसमें सियार भी हो सकता है। या अन्य कोई जीव हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक ही गांव में मंझारा तौकली में भेड़िया लगातार हमला किया है। मृतक बच्चों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए प्रशासन कहा है। मैंने भी प्रशासन से कहा कि जिनके पास पक्का मकान नहीं है। उनको मकान दें। जिनके पास मकान हैं, दरवाजा नहीं उ...