बहराइच, अक्टूबर 1 -- तेजवापुर। कैसरगंज के मझारा तौकली के विभिन्न मजरों में भेड़िए के हमलों में कमी नहीं हो रही है। मंगलवार की रात शौच को गए एक युवक पर हमला कर दिया। एक महिला पर भी हमला हुआ है। दोनों को सीएचसी फखरपुर भेजा गया है। कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली के मजरा बाबा पटाव निवासी राजू (32) पुत्र छोटे लाल देर शाम को खेत गए थे। रास्ते में ही भेड़िया हमला करने की कोशिश की तो नाखून के निशान लग गए जिससे वह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी फखरपुर ले जाया गया। उधर, मंगलवार को दोपहर ढाई बजे के बाद बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरवा निवासी अशोक कुमार की पत्नी राधा देवी (40) अपने फूस के छप्पर में चारपाई पर सो रही थी। भेड़िया ने अचानक महिला पर भेड़िया हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल महिला को इलाज के लिए फखरपु...