बहराइच, सितम्बर 26 -- कैसरगंज/तेजवापुर। शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरे बभनन पुरवा में भेड़िए ने फिर ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। तीन ग्रामीणों को गम्भीर जख्मी कर दिया है। बभनपुरवा में सावित्री पत्नी हनुमान, अपने घर के बाहर गोबर उठा रही थीं, तभी अचानक एक भेड़िए ने उन पर हमला बोल दिया। सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। भेड़िए ने उनकी पीठ और गले पर गहरे घाव किए। शोर मचाने और इकट्ठा होने पर भेड़िया गन्ने के खेत की ओर भाग निकला। भेड़िए ने दयालपुरवा निवासी हरिश्चंद्र पर भी हमला किया। उधर भेड़िया ने सिपहिया हुलास के मजरा शिवलोचनपुरवा निवासी विश्राम निषाद की छह वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। अचानक गांव में दिनदहाड़े भेड़िया घुसा और बच्ची पर हमला कर दिया। हमला करते वक्त भेड़िया को परिजन ने देखा और शो...