बहराइच, अक्टूबर 1 -- कैसरगंज/तेजवापुर। बहराइच जिले के कैसरगंज में भेड़िया प्रभावित गांव मंझारा तौकली के प्यारेपुर मजरा में भेड़ियों के झुंड ने बुजुर्ग पति पत्नी को हमला कर मार डाला। घर से बाहर 200 मीटर दूर दोनों का अधखाया नोंचा शव मिला। सुबह पड़े शव को देख गांव के लोग दहल गए। रात में दोनों खेतों की रखवाली को गए थे। रोजाना रात में वहीं सोते थे। सुबह नहीं आए तो खोजबीन शुरू हुई। दो अलग भेड़िए के हमलों में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। नाराज ग्रामीणों ने लाठी डंडे बरसाकर वन विभाग के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने समझाया लेकिन गुस्सा शांत नहीं हुआ है। अब तक पांच मौतें इस गांव में हो चुकी हैं। एक बच्चा अभी लापता है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के मजरा प्यारे पुरवा में सोमवार की रात किसी समय भेड़िए ने सो रहे बुजुर्गों पर हमला किया...