बहराइच, सितम्बर 24 -- तेजवापुर, संवाददाता। नौ सितंबर से कैसरगंज,महसी व बौंडी इलाके में भेड़िया के हमले में दो मौतें हो गई। एक बच्चे को खींच ले गया। अभी एक लापता है। इसे लेकर मंझारा तौकली गांव के दो किलोमीटर आसपास इलाके में दहशत है। लोग अपने बच्चों को मचान पर शिफ्ट कर रहे हैं। जिसके घर में आंगन नहीं है और दरवाजा खुला है वह लोग अपने बच्चों को रात में मचान पर ही सुला रहे। वन विभाग को एक भी जंगली जानवर का पता नहीं चल सका। हालांकि कई वारदात हो चुकी। शनिवार को मंझारा तौकली के मजरा गंधुझाला में एक तीन साल के मासूम अंकेश सुबह दस अपने आंगन में बड़ी बहन के साथ खेल रहा था। जिसको जंगली जानवर अपने जबड़े में दबोच कर भाग निकला। काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। रक्षाराम यादव का पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं से लगभग दो किलोमीटर की दूरी...