बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील के चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव के मजरा सादीपुर निवासी राम सजीवन पाल के पशुबाड़े में भेड़िए ने हमला बोल दिया। इस पर उसकी 20 भेड़ों की मौत हो गई। पीड़ित ने लाखों रुपये का नुकसान बताया है। लौमर गांव के मजरा सादीपुर निवासी रामसजीवन पाल ने थाना चिल्ला में तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि उसके पास 40 भेड़ थी। पास ही स्थित पशु बाड़े में बंधी हुई थी। बुधवार की रात भेड़िए ने पशुबाड़ा में हमला बोलकर 20 बकरियां मार डाली। 20 भेड़ घायल है। थानाध्यक्ष चिल्ला व पशु चिकित्सक आशीष गुप्ता ने मुआयना किया। घायल 20 भेंडों का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि 20 भेड़ों का पोस्टमार्टम किया गया है। एसआई ने बताया कि घटना के वक्त रामसजीवन पाल रात में खेतों में पानी लगाने चला गया था। घर में केवल पत्नी व बच्चे थे। पी...