गया, जुलाई 9 -- टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत भेटौरा पंचायत में मंगलवार को मुखिया पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में कुल 5748 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 2741 पुरुष व 3007 महिला मतदाता शामिल रहे। इस तरह कुल 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के लिए पंचायत में कुल 14 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिन्हें अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और लोग समय से पहले बूथों पर पहुंचने लगे। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अलिषा कुमारी ने जानकारी दी कि चुनाव शांतिपूर्ण और कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हुआ। मतगणना 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में की जाएगी,...