बागेश्वर, दिसम्बर 8 -- बैजनाथ-कौसानी हाईवे पर स्थित भेटा गांव के पास बीच सड़क पर गुलदार घूमते देखा गया। मॉर्निंग वॉकरों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। लोगों ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। जंगलों में लग रही आग से अब जंगली जानवर आबादी की ओर आने लगे हैं, जिससे खतरा बढ़ गया है। भेटा गांव के पास अलसुबह बीच सड़क पर एक गुलदार घूमते देखा गया। घूमने गए लोग दहशत में आ गए। गुलदार को देखकर लोगों ने भागकर जान बचाई। लंबे समय से गरुड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार अब तक कई मवेशियों को निवाला बना चुका है। गुलदार के भय से लोग शाम होते ही जल्दी घरों में दुबक जा रहे हैं। रात्रि में शादी-बारातों में जाने में भी लोग डर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी, क्षेपंस प्रेमा जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दत्...