बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बीआरसी, सीआरसी व विद्यालयों में भेजी गई राशि की नियमानुसार निकासी करते हुए ससमय खर्च करें। ये बातें सर्व शिक्षा अभियान के सभागार में गुरुवार को लेखा व समग्र शिक्षा की योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीपीओ एसएस आकाश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की समीक्षा राज्य स्तर से हर माह की जाती है। जिला स्तर से व्यय संबंधित रिपोर्ट भेजनी होती है। उन्होंने सभी विद्यालयों से आवश्यक सामानों की खरीदारी सुनिश्चित कराते हुए ससमय व्यय करने पर जोर दिया। बैठक में बीआरसी व सीआरसी ग्रांट, स्कूल कंपोजिट ग्रांट, यूथ व इको क्लब ग्रांट, एसी-डीसी बिल आदि की समीक्षा हुई। डीपीओ ने विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों की विवरणी को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर भी दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नये शैक्षणिक सत्र म...