पीलीभीत, अगस्त 13 -- पूरनपुर। दुबई में काम कराने का लालच देकर एजेंट ने एक युवक को बीजा देकर वहां पर भेज दिया। जो काम बताया वह काम नहीं मिला। युवक वहां पर मजदूरी कर रहा है। परिवार के लोगों ने जब वापस बुलाने की बात कही तो एजेंट धमकी दे रहा। मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई है। लखीमपुर खीरी के पलिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला पठान पांच निवासी अरमान रजा पुत्र शमशुल ने अपने भाई को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। अरमान रजा के अनुसार उसके भाई दानिश को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुइया निवासी एक युवक ने 1.35 लाख रुपये लेकर दुबई में वेल्डर के काम पर भेजा था। आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद दानिश से वेल्डर का काम कराने के बजाय लेबर मजदूरी का सारा काम कराया जा रहा है। आरोप है कि वहां उसे परेशान किया जा रहा है। जब उसने इस स...