मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड के भेजा से सुपौल जिले के बकौर तक कोसी नदी पर निर्माणाधीन महासेतु में भेजा ललवारही गांव के पास गुरुवार दोपहर आग लगने से एक किसान का करीब पांच बीघा का धान का बोझा जलकर राख हो गया। जबकि तकरीबन आधे दर्जन से अधिक किसानों का रखा पुआल भी आग की चपेट में आकर जल गया। घटनास्थल भेजा थाने के ललवारही टोला के निकट निर्माणाधीन पुल के पिलर संख्या 20 व 21 के पास है। भेजा थाना के अग्निशमन वाहन तथा कोसी नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे कंपनी के पानी के टैंकरों द्वारा आग पर काबू पाया गया। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कोसी नदी पर यह पुल मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिला के बकौर तक निर्माणाधीन है। आग लगने का कारण ललवारही गांव के पास पिलर संख्या 20 एवं 21 के बीच चल रहे वेल्डिंग कार्य से नीचे गिरा चिनगारी बता...