जामताड़ा, अगस्त 8 -- भेजा प्रस्ताव:1.80 करोड़ से क्षतिग्रस्त दक्षिणबहाल पुल के समीप बनेगा डायवर्जन व एप्रोच रोड जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा-देवघर को जोड़ने वाली लाइफलाइन सड़क पर क्षतिग्रस्त दक्षिणबहाल पुल के समीप डायवर्जन व एप्रोच रोड के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से रांची मुख्यालय को प्रस्ताव भेजी गई है। इस प्रस्तावित डायवर्जन व एप्रोच रोड के निर्माण में करीब 1.80 करोड़ का प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया है। जिसकी तकनिकी व प्रशासनिक रूप से स्वीकृति नहीं हो सकी है। इसमें दक्षिणबहाल जोरिया पर करीब 100 मीटर लंबी डायवर्जन पुल बनाने का प्रस्ताव है। वहीं जामताड़ा-देवघर लाइफलाइन सड़क से जोड़ने के लिए करीब 700 मीटर एप्रोच रोड का भी प्रस्ताव है। इस डायवर्जन व एप्रोच रोड का निर्माण हो जाने से बहुत हद तक लोगों को राहत मिल जाएगी। फिलहाल दक्षि...