मधुबनी, सितम्बर 1 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने की पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों के दस फरार आरोपियों के घर की दीवार पर इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के आदेश से यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई आयुष कुमार झा तथा एएसआई राज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। डुगडुगी बजाकर भेजा थाने के खजुरी गांव के छह तथा बलथी गांव के चार आरोपी के घर की दीवार पर इश्तेहार चस्पाया गया। भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि भेजा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर 83/25 के फरार आरोपी खजुरी गांव के नीतीश यादव, प्रभु यादव, संजीत साहु, उदय यादव, संतोष यादव तथा पवन यादव के घर की दीवार पर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बलथी गांव में एक अन्य मामला कांड संख्या 248/99 के फरार आरोपित भोला मल्लिक, बहादुर...