गोड्डा, अक्टूबर 11 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिदेवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी के सभागार कक्ष में भेक्टर जनित रोग के रोकथाम को लेकर सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में अस्पताल के बीटीटी सत्येंद्र कुमार सौरभ ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक रतन कुमार, लैव टेक्नीशियन अनिल कुमार व बीटीटी सत्येंद्र सौरभ के द्वारा प्रखंड के सभी सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मलेरिया, कालाजार, डेंगू एवं इसका सक्रमण,जांच एवं उपचार, बचाव एवं निगरानी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । इसके बाद संबंधित सहियाओं का टेस्ट लिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...