मुंगेर, नवम्बर 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर से तिलरथ, खगड़िया और मानसी चलने वाली 8 कोच की जमालपुर डेमू पैसेंजर की स्थिति दयनीय होती जा रही है। इस ट्रेन का जहां परिचालन घंटों विलंब से हो रही है, वहीं यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ट्रेन रुकते ही भेंड-बकरी के साथ ठसाठस भीड़ को भी ढोने को डेमू पैसेंजर विवश है। पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन अबतक ना तो ट्रेन की कोच की संख्या बढ़ा पायी और ना ही डेमू की जगह मेमू ट्रेन का परिचालन ही कर पाया। जबकि जमालपुर मुंगेर रेलखंड पर करीब 110 की स्पीड से ट्रेन चलाने का फिटनेस दिया गया है। नित्यदिन जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार (मुंगेरिया प्लेटफार्म) पर सैकड़ों यात्री बेगूसराय, खगड़िया और मानसी जाने और जमालपुर लौटने में दिख पड़ेंगे। 2016 से दौड़ रही जमालपुर मुंगेर डेमू पैसेंजर पूर्व रेलवे कोलकाता और ई...