गंगापार, मई 28 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भेड़ पालक समुदाय से कहा कि एक दिन सर्वसमाज के गरीबों का जीवन स्तर जरूर सुधरेगा। सही वक्त का इंतजार है, बिना भेदभाव के सभी के साथ न्याय करने वाला रहनुमा समाज के मजलूमों की आवाज बनकर उनकी दुखती रग पर मरहम अवश्य लगाने का काम करेगा। भरोसा दिलाया कि आगामी 2027 के विधान सभा चुनाव में मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता समाजवादी पार्टी का परचम बुलंद कर अखिलेश यादव के नेतृत्व को प्रदेश की बागडोर सौंपने जा रही है। सूबे में पार्टी मुखिया पाल प्रतापपुर विधान सभा के जमुआ में अवकाश प्राप्त लिपिक एवं समाजसेवी 96 वर्षीय राजाराम यादव के निधन पर संभीर सुमन यादव के निवास पर वह सांत्वना को पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों से उन्होंने बातचीत भी की। लौटते वक्...