औरंगाबाद, जून 29 -- रफीगंज प्रखंड के भेंटनिया गांव में मदार नदी पर 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल और सड़क का शिलान्यास पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और माल्यार्पण के साथ पूर्व विधायक का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भेंटनिया के ग्रामीणों से पुल निर्माण का वादा किया था। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया और समय-समय पर ध्यान दिलाया। मुखिया रामजन्म यादव, पूर्व मुखिया विजय विश्वकर्मा, जदयू पंचायत अध्यक्ष राजा राम चंद्रवंशी और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के बनने से शाहपुर, इंद्रार, प्रेम बिगहा, बहादुरपुर, मुजाडी और गधरप जैसे दर्जनों गांवों को लाभ होगा। पौथू और बराही बाजार आने-जाने में 5 किलोमीटर की दूरी कम...